Wahkyabaathai

Biggest flop Bollywood movies of 2018:


Biggest dizaster/flop Bollywood movies of 2018: साल 2018 ज्यादातर फिल्मकारों के लिए बिजनेस के लिए अच्छा नहीं रहा. कई बड़ी हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गईं. कालाकांडी से लेकर फन्ने खा और लैला मजनूं से लेकर ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को दर्शक ने नकार दीं. वैसे करीब 35 बड़ी फिल्में इस साल फ्लॉप हो गईं, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो बड़े बजट की थीं और उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वे बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं. जानते हैं ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में.

1. कालाकांडी

साल के शुरू में 12 जनवरी को रिलीज़ हुई सैफ अली खान की ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. इस फिल्म ने कुल साढ़े 7 करोड़ रुपए का कारोबार किया. ये सैफ अली खान की लगातार पांचवीं फ्लॉप थीं.

2 अय्यारी

वेडनेस्डे और स्पेशल 26 जैसी फिल्म बनाने वाले नीरज पांडे की ये पहली बड़ी फ्लॉप थी. 16 फरवरी को रिलीज़ हुई इस मल्टी स्टारर फिल्म ने कुल 17 करोड़ रुपए का कारोबार किया.

3. भावेश जोशी सुपरहीरो

हर्षवर्धन कपूर की ये दूसरी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. इस सुपरहीरो ड्रामा को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया. इसने कुल 1.42 करोड़ का कारोबार किया था.

4.साहेब बीवी और गैंगस्टर 3


तिग्मांशु धूलिया की चर्चित सीरीज की ये तीसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी. संजय दत्त की वापसी के बावजूद ये फिल्म नाकाम रहीं. इसने कुल 07.50 करोड़ का कारोबार किया.



5.फन्ने खां

अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खास असर नहीं दिखाया. इसने कुल 09.85 करोड़ रुपए का कारोबार किया.

6. विश्वरुपम 2

कमल हासन की इस सीक्वल फिल्म ने भी दर्शकों को निराश किया. 11 अगस्त को रिलीज़ हुई ये फिल्म हिंदी में सिर्फ डेढ़ करोड़ रुपए कमा सकी.

7.यमला पगला दीवाना फिर से

धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की जोड़ी ने दर्शकों को निराश कर दिया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही. इसके पिछले दोनों पार्ट सफल रहे हैं. यमला पगला दीवाना फिर से ने कुल 10 करोड़ रुपए कमाए.

8.लैला मजनूं

प्रेम कहानियों के लिए जाने जाने वाले इम्तियाज़ अली की ये कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आई. ये बुरी तरह फ्लॉप रहीं. लैला मजनूं ने कुल 02.50 करोड़ रुपए कमाए.

9.पलटन

बॉर्डर और एलओसी कारगिल जैसी फिल्में बनाने वाले जेपी दत्ता की पलटन दर्शकों को पसंद नहीं आई. ये फिल्म फ्लॉप रही. इसने कुल 7 करोड़ रुपए का कारोबार किया.

10.ठग्स ऑफ हिंदुस्तान

बड़े स्टार्स और बजट को देखते हुए ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म कहा जा सकता है. ये पीरियड ड्रामा दर्शकों पर रंग नहीं जमा सका. फिल्म ने 145.29 करोड़ की कमाई की. जबकि इसका बजट इससे बहुत ज्यादा था.


Post a Comment

0 Comments